देहरादून हवाई अड्डे पर शुरू हुई यात्रियों के लिए नई उड़ानें, दो शहरों से जुड़ी राजधानी
उत्तराखंड से भुवनेश्वर और श्रीनगर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार से दो नई उड़ानें प्रारंभ की गई है।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भुवनेश्वर एवं श्रीनगर के लिए यह उड़ान प्रारंभ की गई है। नई उड़ानों के शुरू होने से देहरादून हवाई अड्डा अब दो नए शहरों से जुड़ गया है।
मार्च के पहले सप्ताह से बनने शुरू होंगे तीर्थनगरी के आंतरिक मार्ग
ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से सड़कों का जीर्णोद्धार का काम मार्च पहले सप्ताह से शुरू होगा। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले हाट मिक्स सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। कुछ काम होने के बाद इस पर सवाल उठे तो नगर आयुक्त ने काम बंद करवा दिया था।
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में आंतरिक सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। हल्की बारिश में ही सड़कों पर जमे गडढ़ों में पानी भर जाता है। जिससे लोगों की समस्या और बढ़ जाती है।
शहरवासी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। अवस्थापना निधि से तीर्थनगरी में सड़कों की हालत सुधारने के लिए करीब 18 करोड़ रुपये जारी हुए थे। लोक चुनाव, मानसून आदि के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। बीच में यह मामला टेंडरों में भी उलझा रहा। नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सड़कों के जीर्णोद्धार में आ रही सभी बाधा दूर हो गई थी। तेरह दिसंबर को स्थानीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम में योजना का शिलान्यास किया था।
नगर निगम की ओर से सड़कों का काम भी शुरू करा दिया गया था। नेहरू मार्ग, प्रगति विहार, गैस एजेंसी रोड पर सड़कों को ठीक किया गया था। बालाजी बगीचे वाली गली और आशुतोष नगर में काम शुरू होते ही विवाद शुरू हो गया था। स्थानीय लोगों से सर्द मौसम में हाट मिक्स सड़क बनाने पर सवाल उठाए थे। उसके बाद नगर आयुक्त ने निर्माण अनुभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को नोटिस देकर काम बंद करवा दिया था। तब से यह काम बंद ही चल रहा है। अब मार्च पहले सप्ताह में काम शुरू करने की तैयारी है।
मंच ने ज्ञापन सौंप उठाए थे सवाल
उत्तराखंड जन विकास मंच ने 27 दिसंबर को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि पुरानी जर्जर सड़क के ऊपर ही निर्माण सामग्री डाली जा रही है। जिससे सड़क अधिक दिन तक नहीं चलेगी। कुछ जगह लेबल भी उठा दिया गया है। जिससे लोगों के घरों में पानी भरने का खतरा है। आरोप था कि मना करने के बावजूद निर्माण् किया जा रहा है।
बापूग्राम मुख्य मार्ग से हरिद्वार रोड से बीस बीघा तक, बीस बीघा गली नंबर ती और चार में, अमित ग्राम से जंगलात रोड और अन्य लिंक रोड, मीरा नगर मुख्य मार्ग, मंसा देवी में विभिन्न आंतिरक मार्ग, वीरभद्र रोड, नेहरूग्राम, उग्रसेन नगर, मिश्रा फार्म में शास्त्री नगर और गली नंबर छह सोमेश्वर नगर, शिवाजी नगर पुलिया से एम्स बाउंड्री तक, आवास विकास कालोनी में वीरभद्र रोड, अद्वैतानंद मार्ग, गोविंदनगर, दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर मार्ग, आदर्श नगर, मनीराम मार्ग, भैरव मंदिर, हीरालाल मार्ग, वाल्मीकि नगर, डीजीबीआर रोड, सदानंद मार्ग आदि शामिल हैं।
पहले बन चुकी सड़कें भी देखी जाएंगी
जिन जगहों पर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है वहां की सड़कों को भी देखा जाएगा। अगर कहीं सड़क उखड़ गई है या उसका लेबल ठीक नहीं है तो संबंधित ठेकेदार उसे भी सही कराएगा। उसके बाद आगे का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।