सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में गए फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार सप्रतापगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बदमाशों ने एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के घर से तकरीबन चार किमी दूर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत स्थित भेंगा धार नहर के पास सड़क किनारे उसका शव बरामद किया गया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी 38 वर्षीय अरविंद कुमार रजक के रूप में हुई है।

बताया जाता कि मृतक सिमराही बाजार स्थित एक टीवीएस बाइक एजेंसी में ग्राहकों के फाइनेंस का काम देखता था। घटना की सूचना पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार और प्रतापगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इधर घटना के बाद मृतक घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अरविंद रजक अपने परिवार का कमाने वाला शख्स था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

वीरपुर एसडीपीओ कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है। इनमें एक खोखा मृतक के पेट पर रखा था, जबकि अन्य चार शव के बगल में पड़े थे। इसके अतिरिक्त सिर और सीने में एक-एक गोली लगी है। बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों से कांड को लेकर जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रतिमा विसर्जन के लिए निकला था अरविंद

परिजनों ने बताया कि अरविंद बुधवार की शाम सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने की बात कहते हुए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन गुरुवार को उसका शव लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। उसे गोली मार गयी थी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ गई। परिजनों ने हत्या के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker