बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों की मौत
बिहार के किशनगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है और इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है।। किशनगंज जिले में शहर के बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना बुधवार अहले सुबह की बताई जाती है। मृतक तीनों शहर के एक विद्यालय के छात्र थे। मृतकों की उम्र 17 से 19 के बीच की है। मृतक छात्रों में बिट्टू बोशाक 18 वर्ष बायसी पूर्णिया,अदित नारायण 17 वर्ष कटिहार जिले के बलरामपुर व सुजल बोसाक,18 वर्ष कटिहार जिले के तेलता का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों ने CBSE की 10वीं-11वीं की परीक्षा देने वाले थे।
सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है की तीनों छात्र सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे थे। बाइक सवार जैसे ही किशनगंज बस स्टैंड के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तभी दालकोला की ओर से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। ठोकर इतना जबरदस्त था की तीनों बाइक सवार 20 से 25 मीटर की दूरी पर जा गिरे।
घटना के बाद सड़क के पास स्थित चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदारों की नजर घटना स्थल पर पड़ी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। तीनों शहर में एक लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे।