दिल्ली चुनाव: सीलमपुर में बुर्के पर बवाल, कई इलाकों में बैरिकेडिंग पर AAP की आपत्ति
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच, सीलमपुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ ने मुस्लिम महिलाओं पर बुर्के पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। हालांकि चुनाव आयोग ने भाजपा नेता आरोप को निराधार बताया है। वहीं, आप ने पुलिस पर कई इलाकों में बैरिकेडिंग कर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
लोगों को वोट डालने से रोकने रही पुलिस- सौरभ भारद्वाज
वहीं, ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ने मालवीय नगर के एसीपी से कहा, “आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है?
आप नेता ने आगे कहा, ” यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। मालवीय नगर एसीपी और एसएचओ यह सब खुलेआम कर रहे हैं, जहां भी आप का गढ़ है। एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसर में छापा भी मारा। यहां काफी संख्या में वोटर्स हैं। चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर पुलिस यह कर रही है। लोग न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़कों पर वोट डालने के लिए… क्या वीरेंद्र सचदेवा या प्रेसिडेंट मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे? कोई गाइडलाइन नहीं है…।”
आप नेता के आरोप पर क्या बोली पुलिस?
आप नेता के आरोप पर साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि पोलिंग बूथ से 200 दूर वाहन रोकने के लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन है। बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए अपवाद है। उनके लिए अपनी कार अंदर लाने की अनुमति है। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है। हम उन जगहों की जांच करेंगे जहां के लिए उन्होंने (सौरभ) भारद्वाज) ने चिंता जताई है।
चार घंटे में 2.59 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान
दिल्ली चुनाव के मतदान में शुरुआती चार घंटे में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान 1.74 प्रतिशत मतदान कम हुआ है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान की गति तेज है। सुबह 11 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2.59 प्रतिशत मतदान ज्यादा दर्ज किया गया।