मिल्कीपुर उपचुनावः मतदान आज,3,71,578 मतदाता चुनेंगे अपना एमएलए

लखनऊ, मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर कल मतदान होगा।एक मात्र मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है लेकिन यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है। इस एक सीट पर जीत या हार से विधानसभा में कुछ खास फर्क भले न पड़े लेकिन बीजेपी और सपा की साख पर जरूर असर पड़ेगा। दोनों की ही प्रतिष्ठा जुड़ गई है। सीएम योगी न कोई कोर कसर छोड़ी प्रचार में न अखिलेश यादव ने ही कोशिश में कोई कमी रखी। अब कल मतदाताओं की क्या मंशा है वो ईवीएम का बटन दबाकर 05 फरवरी को इजहार करेंगे जो 08 फरवरी बको रिजल्ट बनकर सामने आयेगी।

अयोध्या में मिल्कीपुर के उपचुनाव में युवा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। करीब 47.51 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम है। जिस भी पार्टी विशेष के हक में इनके वोट पड़ेंगे, उनका पलड़ा भारी रहेगा। सियासी पार्टियो की युवा मतदाताओं पर खास नजर है।मिल्कीपुर क्षेत्र में 3,71,578 मतदाता हैं। इनमें 40 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 1,76,567 है। लगभग 47.51 फीसदी मतदाता युवा हैं। मतदाता सूची के अनुसार मिल्कीपुर में 18 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 77,166 है, जो मतदाताओं का 26.61 प्रतिशत है। इसके बाद सबसे ज्यादा मतदाता 30 से 39 वर्ष उम्र के हैं। इस उम्र के 98,891 मतदाता हैं।

यदि 18 से 39 वर्ष की उम्र के सभी मतदाताओं को एक साथ मिला दें तो 18 से 39 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 47.51 प्रतिशत है।युवा मतदाताओं के अपने कई मुद्दे हैं। इनमें शिक्षा, रोजगार, कानून व्यवस्था, कौशल विकास और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। युवा मतदाता चाहते हैं कि रोजगार मिले, कानून व्यवस्था मजबूत हो, खासतौर पर युवतियों के लिए यह महत्वपूर्ण है। कौशल विकास की बात करें तो यह भी जरूरी है। युवाओं का शिक्षा के साथ ही कौशल विकास पर विशेष जोर है ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें कौशल विकास के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker