सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, नागपुर का ये मैदान बनेगा गवाह
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल-सा हो गया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये उम्मीद की जा रही है कि वह बल्ले से रनों का अंबार लगाते हुए नजर आ सकते हैं।
नागुपर में 6 फरवरी को खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के पहले वनडे मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा मौका है।
कोहली की नजरें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर एक नया इतिहास लिखने पर होगी। आइए जानते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में जिससे विराट कोहली सचिन को पछाड़ देंगे।
Sachin Tendulkar को पछाड़ने पर Virat Kohli की नजरें
दरअसल, जब-जब क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli eye on Sachin Tendulkar Record) को सेट होते हुए देखा जाता हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड तो जरूर टूटता है। इस बार विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भी ऐसा कुछ करने की उम्मीद है।
नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के पहले वनडे मैच में विराट कोहली को 94 रन की दरकार है। अगर कोहली ये रन बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड धराशायी कर देंगे।
ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर ने अपनी 350वें वनडे पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में शतक जड़कर 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे। हालांकि, DLS के तहत भारत को उस मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। अब सचिन तेंदुलकर के 19 साल पुराने रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें हैं। विराट कोहली ने अभी तक 283 वनडे पारियां खेलते हुए 13906 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके नाम 50 सेंचुरी और 72 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में 19 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए थे। विश्व कप फाइनल मैच जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला गया था, उसके बाद कोहली ने केवल तीन वनडे मैच खेले है।
अब विराट के पास मौका है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 94 रन बनाने के साथ सचिन को पछाड़ देंगे। वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर है। उनके बाद कुमार संगाकारा ने 387 पारियां खेलते हुए 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था।