नर्मदा जंयती के दिन इन बातों का रखें ध्यान, तभी जीवन होगा सफल

ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष को महत्वपूर्ण माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 04 फरवरी (Numerology 04 February) का दिन मूलांक 04 के लोगों के बेहद खास रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 4, 13, या 22 तारीख को होता है। उनका मूलांक 04 (Mulank 4 Jyotish) होता है। इनके स्वामी राहु ग्रह हैं।

इस मूलांक के लोग उपद्रवी और अहंकारी होते हैं। साथ ही कम इमोशनल होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि आज यानी 04 फरवरी को नर्मदा जयंती के दिन मूलांक 04 के लोगों को किन नियम का पालन करना बेहद आवश्यक है?

एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन

  • अपने बड़े बुर्जुगों से जुड़े। अपने प्रियजनों के आसपास उनकी मौजूदगी को महसूस करें।
  • जीवन में अपनी सीख की सफल होने की संभावना की जांच करें।
  • वित्त और परिवार आज चर्चा का एजेंडा होगा।
  • अपने काम की प्रशंसा करें।
  • अपने आसपास समृद्धि और सकारात्मकता प्रकट करने की अपनी क्षमताओं की सराहना करें।

इन कार्यों से बनाएं दूरी 

  • कठोर बनना।
  • काम को लेकर किसी को ताना देना।

आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें – ”मैं अपने रास्ते में आने वाले सभी लोगों के आशीर्वादों के लिए आभारी हूं। ”

पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जप

  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ गं गणपतये नमः
  • ॐ हुं हनुमते नमः
  • अगर आप जीवन में दुख और संकट का सामना कर रहे हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करें। मानयता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी संकट दूर होते हैं।

हनुमान जी के मंत्र

1. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

2.ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय

सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

3.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय

सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker