विदेश में फिर भीख मांगते पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक, इस देश ने वापस भगाया

वीजा लेकर विदेश में भीख मांगने वालों से पाकिस्तान भी परेशान है। खबर है कि हाल ही में सऊदी अरब से कुछ संदिग्धों को डिपोर्ट या वापस भेजा गया है, जो भीख मांगने में शामिल थे। इधर, पाकिस्तान ने भी अपने हवाई अड्डों पर जांच तेज कर दी है, ताकि ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाई जा सके। खास बात है कि सऊदी अरब में 20 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, FIA यानी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सऊदी अरब से 10 संदिग्धों को डिपोर्ट किए जाने की पुष्टि की है। ये लोग उमराह के वीजा पर सऊदी अरब गए थे, लेकिन वहां भीख मांगते पाए गए। पाकिस्तान भी इस मुद्दे को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्क को इस बात की चिंता है कि विदेश में भीख मांगने में शामिल लोग वास्तविक तीर्थयात्रियों के अनुभवों पर असर डाल रहे हैं।

खबरें हैं कि रियाद की तरफ से कई बार इस मुद्दे को इस्लामाबाद के सामने उठाया जा चुका है। नवंबर 2023 में मंत्री मोहसिन नकवी ने भरोसा दिया था कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जा रही है, जो लोग उमराह या हज का वीजा हासिल कर सऊदी अरब में भीख मांगने के लिए जाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को FIA ने कहा कि कराची एयरपोर्ट पर 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सऊदी अरब से लौटे ये संदिग्ध राजनपुर, नौशहरो फिरोज, काश्मोर, लाहौर, पेशावर और लरकाना समेत कई जिलों से थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग कई महीनों से सऊदी अरब में भीख मांग रहे थे।

FIA ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की गतिविधियों पर बरीकी से नजर रखी जा रही है। साथ ही विदेश यात्रा करने वालों को गहनता से तलाशी ली जा रही है। भीख मांगने के काम में पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker