68 के हुए जैकी श्रॉफ, सितारों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

आज अभिनेता जैकी श्रॉफ का 68वां जन्मदिन है। इस अवसर पर ‘जग्गू दादा’ को उनके प्रशंसकों के साथ ही अनिल कपूर, सुनील शेट्टी समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने शुभकामनाएं दीं। अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच हमेशा एक ‘खास रिश्ता’ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि दोनों पिछले जन्म में भाई थे और उम्मीद है कि अगले जन्म में भी भाई रहेंगे।

तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “हम दोनों के बीच हमेशा एक ‘खास रिश्ता’ रहा है। ‘मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हम पिछले जन्म में भाई थे और उम्मीद है कि अगले जन्म में भी हम भाई बनेंगे। हमेशा से ही हमारे बीच एक खास रिश्ता रहा है-कुछ ऐसा खास जो मैंने हमेशा आपके लिए महसूस किया है, जग्गू दा। लव यू राम! जन्मदिन मुबारक!” अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ साथ में ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘कर्मा’, ‘काला बाजार’, ‘कभी ना कभी’ और ‘अंदर बाहर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

सुनील शेट्टी ने भी जैकी श्रॉफ को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरे बड़े भाई, मेरे रॉकस्टार। आपको शुभकामनाएं, जिसमें आपकी उत्साह, ढेरों खुशियां और हमारे बीच का बेजोड़ रिश्ता हो। लव यू ऑलवेज दादा!” अजय देवगन ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो दादा! आप बड़े दिल वाले इंसान हैं। आप हमेशा खुश रहें। मैं आपके लिए एक शानदार साल की कामना करता हूं! जन्मदिन मुबारक।” जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना मेरे सब कुछ।” कृष्णा ने एक और वीडियो शेयर किया, जो कि जैकी की सफल फिल्म ‘हीरो’ का है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker