केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लिए किए कई बड़े ऐलान, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
इसमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाना शामिल है।
कृषि मंत्री ने बताया ऐतिहासिक घोषणा
वित्त मंत्री द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान करने के बाद अब इस पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगल पांडेय ने बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।
मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी देने के लिए भी मोदी सरकार को धन्यवाद दिया।
JDU सांसद संजय झा ने वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद
JDU सांसद संजय झा ने कहा कि ‘वित्त मंत्री द्वारा आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है।
इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद। यह साड़ी उन्हें गत नवंबर माह में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई थी।’
बिहार के विकास के लिए हर तरह की मदद कर रही केंद्र सरकार : दिलीप जयसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि ‘बजट में बिहार का ख्याल रखा गया है। बजट में बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेसवे बनाने की चर्चा है। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार हर तरह से मदद कर रही है।’