सलमान खान ने पॉडकास्ट में भतीजे अरहान को दी खास सलाह, भाईजान ने प्रोमो किया शेयर

बी-टाउन के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प पन्ने खुलने वाले हैं। मोस्ट बैचलर स्टार सल्लू मियां अपने भतीजे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ एक पॉडकास्ट करने वाले हैं, जिसकी पहली झलक ने ही फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। इस पॉडकास्ट में भाईजान ने अपने भतीजे को एक खास सलाह दी है।

अरहान खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं। एक चर्चित स्टार किड्स होने के अलावा वह एक अपने कुछ दोस्तों के साथ एक पॉडकास्ट भी चलाते हैं, जिसका नाम डंब बिरयानी (Dumb Biryani) है। इस पॉडकास्ट में मलाइका अरोड़ा से लेकर अरबाज खान और सोहेल खान भी पहुंच चुके हैं। अब बारी सलमान खान की है।

अरहान के पॉडकास्ट में आएंगे सलमान

अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान आने वाले हैं, जिसकी जानकारी खुद अभिनेता ने एक प्रोमो शेयर करते हुए दिया है। 31 जनवरी को सलमान खान ने डंब बिरयानी का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें वह भतीजे अरहान को जिंदगी से जुड़ी बड़ी सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता की शुरुआती जर्नी से लेकर भतीजे के साथ मस्ती करने तक की झलक दिखाई गई।

सलमान ने अरहान को सिखाई फैमिली वैल्यू

इसके बाद अरहान खान चाचू के साथ पॉडकास्ट शुरू करते हैं। वीडियो में सलमान खान ने अरहान ने फैमिली वैल्यूज के साथ-साथ दूसरों को माफ करने से जुड़ी सलाह दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद से बात करने में कैसे हैं। सिकंदर एक्टर ने कहा, “आपको अपने परिवार और दोस्त के लिए मौजूद होना पड़ेगा। वह कोशिश जो आपको हमेशा जारी रखनी है।”

अरहान को सलमान ने दी ये सलाह

सलमान खान ने आगे बताया, “अगर मैं एक एडवाइस दूं कैसे मैं खुद से कैसे बात करता हूं, ठीक? तुम मुझसे नफरत करोगे। तुम मुझसे नफरत करोगे क्योंकि मैं खुद से बहुत कठोरता से बात करता हूं। आप एक आदमी को एक बार माफ कर सकते हो, दो बार कर सकते हो, तीसरी बार (हाथ झाड़ते हुए जेस्चर) चलो खल्लास।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “मैंने एक साल पहले लड़कों से बात की थी, मुझे यकीन नहीं है कि उन्हें सारी सलाह याद भी है या नहीं। मेरा पहला पॉडकास्ट डंब बिरयानी जल्द ही आने वाला है।” फैंस सलमान के इस पॉडकास्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker