वसंत पंचमी पर होगा महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान, जाने शुभ मुहूर्त…

वसंत पंचमी हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस शुभ दिन पर लोग मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। यह दिन कला, संगीत, और ज्ञान की देवी सरस्वती माता को पूर्ण रूप से समर्पित है। यह पर्व माघ महीने की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 02 फरवरी को मनाया जाएगा, तो चलिए इस दिन (Basant Panchami 2025) से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

तीसरा अमृत स्नान

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान वसंत पंचमी के दिन किया जाएगा। इस दिन का शास्त्रों में बेहद महत्व है। कहते हैं कि इस दिन अमृत स्नान करने से व्यक्ति के सभा पाप धुल जाते हैं। साथ ही कभी न समाप्त होने वाला पुण्य और ज्ञान के साथ सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

ऐसे में अगर आप भी अक्षय फल के भागीदार बनना चाहते हैं, तो इस पावन तिथि पर महाकुंभ में अमृत स्नान (Basant Panchami 2025 Amrit Snan-Daan Shubh Muhurat) के लिए अवश्य जाएं।

वसंत पंचमी 2025 कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट (Basant Panchami Puja Time) पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 03 फरवरी (Basant Panchami 2025) को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए इस साल 02 फरवरी को वसंत पंचमी मनाई जाएगी।

वसंत पंचमी स्नान-दान मुहूर्त

वसंत पंचमी पर स्नान-दान के लिए कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो अपने आप में दुर्लभ है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 09 बजकर अगले दिन मध्य रात्रि 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। वहीं, रवि योग 3 फरवरी रात्रि 12 बजकर 52 मिनट से सुबह 07 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

साथ ही अमृत काल रात 08 बजकर 24 मिनट से 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker