पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, गोमती नदी में धकेला
लखनऊ, राजधानी में हिमांशु की हत्या नदी में धक्का देकर की गई थी। अवैध संबंधों के चलते हिमांशु को उसकी पत्नी पायल ने प्रेमी आयुष सोनकर और उसके रिश्तेदार जैकी सोनकर के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। वजीरगंज पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी पायल के शौक पति हिमांशु की हत्या की वजह बनी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया मंगलवार (21 जनवरी) को बालू अड्डा में रहने वाला हिमांशु सोनकर अचानक लापता हो गया था। उसका ई-रिक्शा हनुमंत धाम के बाहर मिला था। पत्नी पायल की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज करके तलाश की जा रही थी। 24 जनवरी को गोमती नदी में हिमांशु की लाश मिली थी। घर वालों ने पत्नी पायल और उसके प्रेमी आयुष पर हत्या का आरोप लगाते हुए वजीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद ली। पुलिस को हनुमंत धाम परिसर से एक सीसीटीवी मिला। इसमें पहले हिमांशु अंदर जाता दिखाई दिया। फिर पीछे से आयुष जाता दिखाई दिया। कुछ देर बाद आयुष वहां से भागते हुए दिखा। इस आधार पर पुलिस ने पायल और आयुष को हिरासत में लिया गया। पहले तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन, कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करने की बात कबूल कर ली। पूछताछ में सामने आया कि पायल ने शादी के बाद ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद वह एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहती थी। लेकिन, हिमांशु ई-रिक्शा चलाने के वजह से महंगा कोर्स करा नहीं पा रहा था। इसी दौरान पायल अपनी बड़ी बहन के घर गई। यहां उसकी मुलाकात बहन के देवर आयुष से हुई।
आयुष नगर निगम में क्लर्क की नौकरी करता है। इसके बाद पायल अक्सर बहन के घर जाने लगी। इस दौरान पायल और आयुष अच्छे दोस्त हो गए। दोनों के बीच लंबी-लंबी बातचीत भी होने लगी। हिमांशु जब ई-रिक्शा लेकर घर से चला जाता, तब आयुष और पायल फोन पर घंटों बातचीत करते। फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसके बाद पायल ने आयुष को एयर होस्टेस का कोर्स कराने को कहा। आयुष ने पायल को कोर्स कराया। फिर उसकी नौकरी लगवाने के चक्कर में लग गया। इस बीच, वह पायल पर शादी करने का दबाव भी बना रहा था। 2021 में हिमांशु को पायल और आयुष के बारे में जानकारी लगी। उसने विरोध किया और समझाया, लेकिन बात नहीं बनी।
पायल ने हिमांशु से शादी होने चलते के चलते आयुष के साथ रहने से मना कर दिया। कहा- जब तक हिमांशु है, यह संभव नहीं। इस पर उसकी हत्या का करने का प्लान बनाया। करीब 3 महीने पहले शूटर के जरिए गोली मरवाने की योजना बनाई। लेकिन, पकड़े जाने के डर से ऐसा नहीं किया। इसके बाद करीब डेढ़ महीने पहले आयुष ने एक दवा दी। उस दवा को धीरे-धीरे हिमांशु को खिलाना था, लेकिन पायल नहीं खिला सकी। इससे आयुष भी पायल से झगड़ा करने लगा। हिमांशु ने आयुष से करीब 20 हजार रुपए उधार लिए थे। आयुष सरकारी नौकरी होने की वजह से काफी सक्षम था, इसलिए उसने पैसा उधार दे दिया था। हिमांशु यह पैसा धीरे-धीरे चुका रहा था। इसी बीच पायल और आयुष ने योजना बनाई कि उधार वापस लेने के लिए बुलाकर हिमांशु की हत्या कर दी जाए। इस साजिश में आयुष ने अपने जीजा जैकी को भी शामिल किया।
दोनों ने मिलकर जगह की पहचान की। 21 जनवरी को पायल ने हिमांशु से आयुष का उधार वापस करने के लिए कहा। इस पर हिमांशु ने पैसे न होने की बात कही। साजिश के तहत पायल ने आयुष से 3500 रुपए लिए और हिमांशु को दे दिए। हिमांशु पैसा वापस करने हनुमंत धाम पहुंचा। वहां उसे आयुष मिला। आयुष ने बातचीत के दौरान शनि मंदिर के पास दीया जलाने की बात कही। दोनों गोमती की कटान के पास चले गए। हिमांशु दीया जलाकर उसको रखने के लिए जैसे ही नीचे झुका, तभी आयुष ने उसे धक्का दे दिया और भाग गया। हिमांशु के गायब होने के बाद परिवार उसे खोजते हुए हनुमंत धाम पहुंचा। जैकी भी परिवार का करीबी होने की वजह से साथ में खोज रहा था। जैकी ने सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान उसके फुटेज डिलीट कराने का प्रयास किया। लेकिन, मंदिर परिसर के लोगों ने मना कर दिया। इसकी वजह से पूरे मामले का खुलासा हो गया।