250 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से हुआ विवाह
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में सोमवार को 250 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ है। समारोह लखनऊ के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूल, मोहान रोड में था। आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था के निर्देश दिए थे।
समारोह में जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को कार्यक्रम स्थल पर ही विवाह पंजीकरण के बाद मौके पर विवाह प्रमाणपत्र देने के निर्देश दिए थे। इस आयोजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों की विवाह योग्य बेटियों का विवाह संपन्न कराना है, ताकि वे शासन की योजना का लाभ ले सकें।