बिग बॉस विजेता और पसंदीदा कंटेस्टेंट करण वीर संग यूट्यूब पर जल्द आएंगी फराह खान

बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा जल्द ही बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक फराह खान के साथ उनके यूट्यूब चौनल पर साथ नजर आएंगे। फराह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर करण को अपना पसंदीदा प्रतियोगी बताया। सोशल मीडिया पर एक्टिव फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, जल्द ही आ रही हूं। मेरे यूट्यूब चौनल पर, मैं और ‘बिग बॉस 18’ के मेरे पसंदीदा प्रतियोगी करण वीर मेहरा के साथ। बता दें, फराह खान ने ‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में से एक के दौरान होस्ट सलमान खान की जगह ली थी और शो को उन्होंने होस्ट किया था।

करण वीर मेहरा का समर्थन करते हुए फराह खान ने एपिसोड के दौरान कहा था कि उन्हें लगता है कि करण वीर मेहरा को पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही निशाना बनाया जा रहा है। निर्देशक ने बताया था कि जब वह सीजन 13 के लिए ‘बिग बॉस’ हाउस में थीं, तब भी उन्हें ऐसी स्थिति दिखी थी। इस बीच बता दें, फराह खान की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो न केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं बल्कि किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती नजर आती हैं। कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह ने साझा कर बताया कि जुनैद खान-खुशी कपूर स्टारर श्लवयापाश् में नई जनरेशन के साथ काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं।

फराह ने हिंदी सिनेमा में अपने सफर पर रोशनी डालते हुए बताया कि वह कुछ उन कलाकारों के बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। फराह खान एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और उन्होंने जुनैद खान-खुशी कपूर को अपकमिंग फिल्म लवयापा के गानों को कोरियोग्राफ भी किया है। जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस पर आधारित है। खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker