कंपनी का नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ा, क्वार्टर रिजल्ट के बाद इतने प्रतिशत चढ़ा शेयर
शेयर बाजार में एक तरफ जहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी तरफ डीसीबी बैंक (DCB Bank) के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज करीब 9 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस तेजी के पीछे की वजह तीसरी तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 115.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 8.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 123.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
नेट प्रॉफिट में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी
डीसीबी बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर इस बार 19.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान डीसीबी बैंक का नेट प्रॉफिट 151.40 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 126.60 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14.5 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में यह 543 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 474 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 3.11 प्रतिशत रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 3.29 प्रतिशत रहा।
शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन?
बीते 2 साल से कंपनी शेयर बाजार में संघर्ष कर रही है। इस दौरान स्टॉक का भाव 4.49 प्रतिशत टूटा है। वहीं, सेंसेक्स इसी पीरियड में 27 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक टूटा है। जबकि सेंसेक्स भी एक साल में 7 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 145.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 108.10 रुपये है।