गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन

कुरारा, स्थानीय भौली रोड स्थित भगत तालाब में दो दिवसीय दंगल का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय रविवार से शुरू होगा। दंगल में नामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। कस्बा कुरारा के भौली रोड स्थित भगत तालाब में प्रतिवर्ष की भांति विशाल दंगल का आयोजन नगर वासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है। दो दिवसीय दंगल में आयोजको द्वारा भारत केशरी सहित उत्तरप्रदेश केसरी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यकम संयोजक रमन सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल आयोजन का यह 75 वा वर्ष है। भारत केसरी पहलवान रामेश्वर हाथरस,विक्रम पहलवान फिरोजाबाद, शावेज पहलवान रुंडकी उत्तराखंड, शिवम पहलवान झांसी,श्याम जी व हुकुम सिंह कुसमरा, आकाश तिवारी कौशांबी आदि सैकड़ों पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। कुश्ती कला को जीवंत बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। रविवार व सोमवार को दंगल आयोजित किया जायेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker