भव्य और दिव्य होगा खेलों का आयोजन, सभी तैयारी पूरी: सीएम धामी

उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून आ रहे हैं। खेलों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौटते हैं राष्ट्रीय खेलों की तैयारी की समीक्षा की।

सीएम दिल्ली से सीधे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। जहां राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होने है। जहां शासन के शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की समीक्षा की। सीएम ने पीएम के दौरे को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक ली।

दरअसल,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों से दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। चुनाव प्रसार से वापस आते ही मुख्यमंत्री खेलों की तैयारी में जुट गए हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए गए पीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा सीएम ने आयोजन स्थल पर जाकर भी तैयारी की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की पीएम के दोनों को लेकर सभी तैयारियां को पुख्ता किया जाए।

सीएम धामी ने आयोजन स्थल पर जाकर एडवांस एसपीजी टीम और पुलिस के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। जो हम सबके लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि रास्ते खेल भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker