अल्‍मोड़ा में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेसी भतीजे ने चाची को हराया

नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी की रानीखेत जिलाध्यक्ष को हराया। रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट ने अपनी ही चाची बीजेपी की लीला बिष्ट को 448 मतों से पराजित किया। जबकि अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा में सुबह आठ बजे शुरू हुआ। नगर पंचायत चुनाव में यहां अध्यक्ष पद पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 3088 मतदाताओं में से 1897 ने मतदान किया था। शुरु से ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे। चार वार्डों में से तीन में कांग्रेस और एक वार्ड में बीजेपी आगे रही।

सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना

बाडीकोट वार्ड में कांग्रेस को 311 व बीजेपी 95, तहसील में कांग्रेस 269 बीजेपी 108, बडियाली वार्ड में कांग्रेस 158, बीजेपी 85 मत मिले। जबकि राजा मंदिर वार्ड में कांग्रेस 38 व बीजेपी को 40 मत मिले।

आठ मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया

कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 776 व भाजपा प्रत्याशी को 328 मत मिले। उन्हें 448 मतों से विजयी घोषित किया गया। आठ मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया जबकि 25 मत अवैध घोषित हुए। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने अध्यक्ष पद पर विजयी गंगा बिष्ट को प्रमाण पत्र दिया।

चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गंगा बिष्ट के समर्थकों ने नगर में जुलूस निकाला और जनता का आभार व्यक्त किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा बिष्ट ने कहा कि जनता से जो वायदे किये थे उन्हें पूरा किया जाएगा। जनता के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

  • पार्टी, प्रत्याशी, वोट
  • कांग्रेस, गंगा बिष्ट, 776
  • बीजेपी, लीला बिष्ट, 328
  • निर्दलीय, कुबेर बिष्ट, 216
  • निर्दलीय, दीप चंद्र, 137
  • निर्दलीय, गोपाल जीना, 131
  • निर्दलीय, देव गिरी, 68
  • निर्दलीय, चंद्रा देवी, 92
  • निर्दलीय, रतन लाल, 70
  • निर्दलीय, श्याम सिंह, 7
  • निर्दलीय, नंदन सिंह, 89
  • नोटा, 8
  • अवैध, 25

नीमा, भावेश, संजय बने वार्ड सदस्य

नगर पंचायत के चार वार्डों में से तीन वार्डों में सभासद प्रत्याशियों के लिए मतगणना का कार्य हुआ। बाडीकोट वार्ड में भावेश बिष्ट, तहसील में संजय बंगारी व बडियाली वार्ड में नीमा जीना विजयी रही। जबकि राजा मंदिर वार्ड में पार्वती देवी पहले ही निर्विरोध चुन ली गई थी।

वार्ड नंबर एक बालीकोट से भावेश बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंदी को 130 मतों से पराजित किया। भावेश को 309 मत व अमर सिंह को 179 वोट मिले। वार्ड -दो तहसील से संजय बंगारी को 351 व संजय कुमार को 97 मत मिले। बडियाली वार्ड से से नीमा जीना 175 व चंपा मावड़ी को145 मत मिले। नीमा 30 मतों से विजयी रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker