अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या का किया जिक्र, अगले 5 साल का बताया टारगेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच मुद्दा बन रही सीवर ओवरफ्लो की समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने के समय 2015 में अनियोजित कॉलोनियों में बहुत सी समस्याएं थीं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था केंद्र सरकार के कुछ आदेश थी, जिसकी वजह से इन कॉलोनियों में काम नहीं हो पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि मगर उनकी सरकार आने के बाद 2015 से इन कॉलोनियों में काम शुरू हुए, जिन 1792 ऐसी कॉलोनियों में समस्याएं आ रही थी, उनमें सबसे बड़ी समस्या सीवर की समस्या थी। वहां सीवर की लाइन नहीं थी। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद इनमें से अधिकतर कॉलोनियों में सीवर की नई लाइन डाल दी गई है। कई जगह इसे घरों से जोड़ने का भी काम चल रहा है जो उनकी सरकार आने के बाद तेजी से पूरा किया जाएगा।
अगले 5 साल का लक्ष्य सीवर लाइन को ठीक करना: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि इसी तरह सीवर ओवरफ्लो और सीवर जाम होने की समस्या पर भी केजरीवाल ने बात की। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सीवर की पुरानी पाइप लाइन है, उन्हें बदला जाएगा। वहां नई सीवर की लाइन डाली जाएगी और सीवर जाम, ओवरफ्लो की समस्या से जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हमने दिल्ली में नए सीवर डलवाने के बहुत काम किए, कुछ इलाके बचे हैं। हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में दिल्ली के सभी इलाकों की सीवर लाइन ठीक करना है।