लवयापा एक्ट्रेस खुशी कपूर ने वेदांग रैना संग डेटिंग अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपमिंग मूवी ‘लवयापा’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हैं। इस फिल्म में खुशी आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन दिनों दोनों ही स्टार किड्स अपनी फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हैं। खुशी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं। उनका नाम बीते काफी वक्त से एक्टर वेदांग रैना संग डेटिंग को लेकर सामने आ रहा है। इन अटकलों के बीच खुशी ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की।

लव लाइफ पर बोली खुशी

‘लवयापा’ एक्ट्रेस खुशी कपूर ने हाल ही में कनेक्ट सिने के साथ एक इंटरव्यू में उनके रैपिड-फायर सेगमेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान खुशी से उनकी लाइफ के किसी एक बेहतरीन रोमांटिक पल के बारे में पूछा गया, जिसे वह फोन कैमरे से कैद करना चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह प्रपोजल होगा। उन्होंने कहा, ‘जरूरी नहीं, लेकिन अगर मुझे एक चीज चुननी पड़े, तो मुझे लगता है कि मैं प्रपोजल कहूंगी।।’

अभी तक किसी से नहीं किया प्रपोज

इसके बाद खुशी से आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी पिछले प्रपोजल ने उन पर कोई प्रभाव डाला है, तो उन्होंने खुलकर कबूल किया, ‘मुझे अभी तक किसी ने प्रपोज नहीं किया गया है।’ इस बातचीत में खुशी ने कहीं भी वेदांग रैना का नाम नहीं लिया। खुशी कपूर के बारे में अफवाह है कि वह अपने ‘द आर्चीज’ के को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। हालांकि, खुशी कपूर और वेदांग रैना ने अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर कभी बात नहीं की। बता दें कि दोनों को अक्सर एक साथ इवेंट्स में एक साथ देखा जाता है। हाल ही में, वेदांग को खुशी की पजामा बर्थडे पार्टी में देखा गया, जिसमें उनके खास दोस्त शामिल हुए थे। उन्हें बोनी कपूर, खुशी और उनकी गर्ल स्क्वाड के साथ पोज देते हुए देखा गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker