उमराह करने के लिए आज रवाना होगा दंपत्ति
भरुआ सुमेरपुर। उमराह करने के लिए कस्बे का एक दंपति शनिवार को लखनऊ से जेद्दाह के लिए रवाना होगा।कस्बे के ईदगाह मोहल्ला निवासी इदरीश अहमद अपनी पत्नी ताहिरा बेगम के साथ उमराह करने के लिए शनिवार को सुबह कस्बे से रवाना होंगे। रवाना होने के पहले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फातिहा के बाद रिश्तेदारों एवं कस्बे वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लखनऊ से सउदिया एयरलाइंस की फ्लाइट से लखनऊ से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेंगे। यह लोग निजामी टूर्स एवं ट्रेवल्स के मुन्ना भाई चौडगरा के नेतृत्व में जायेगें।स्वागत के समय पेश इमाम हाफिज सैफुल्लाह,हाफिज रियाजुल हसन, हाफिज हबीबुल्लाह, हाफिज रियायतुल्लाह,हाजी रियाज खान,हलीम अहमद, राफिस सिद्दीकी,सिद्दीक अहमद, बबलू खान,भाजपा नेता मुनीर खान सहित बड़ी संख्या में नगर वासी व रिश्तेदार मौजूद रहे।