सड़क पर उतरी तोप,हेलीकॉप्टर ने बरसाए फूल, 26 जनवरी परेड का फाइनल रिहर्सल
लखनऊ, राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हथियारों से लैस एटीएस के जवान, उनके आगे चल रही सेना की तोप, देशभक्ति गीतों पर नाचते-गाते स्टूडेंट और आसमान से फूलों की बारिश करता हेलीकॉप्टर। यह नजारा है 26 जनवरी की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का। यह परेड चारबाग से शुरू होकर बर्लिंगटन चौराहा, विधानसभा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएगी।
परेड में भारतीय सेना के शौर्य को प्रदर्शित किया जा रहा है। एटीएस के जवानों ने विधानसभा के सामने सलामी दी। परेड में सीनियर अधिकारी, सेना के जवान, पुलिस के जवान, स्कूल और कॉलेज के छात्र पूरे जोश के साथ शामिल हुए। गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बाल विद्या मंदिर के आस-पास वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिंग्टन) की तरफ परेड अभ्यास के बाद ट्रैफिक खुला है। विधानसभा मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
हजरतगंज चौराहे से निर्धारित समय के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष परिवर्तन चौक चौराहे की तरफ खोला जाएगा। रिहर्सल परेड में संस्कृति विभाग की ओर से चक दे इंडिया…गीत पर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान लोगों ने कलाकारों का खूब उत्साह बढ़ाया। जय हो, जय हो, आ जा नीले आसमान के तले गीत ने लोगों में जोश भर दिया। नार्थ-ईस्ट की वेशभूषा में कलाकारों ने शानदार डांस किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिर के ऊपर मटकी और नारियल के साथ सांस्कृतिक वेशभूषा में युवतियों ने डांस पेश किया। प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर, आर्य का आगाज है, है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज हैश् गीत पर छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी।