षटतिला एकादशी के दिन इन चीजों के दान से समस्या होगी दूर
हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर षटतिला एकादशी व्रत किया जाता है। साथ ही इस दिन श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों या मंदिर में दान करने का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2025 Daan) के दिन किन चीजों का दान करना व्यक्ति के जीवन के लिए फलदायी साबित होता है।
प्राप्त होगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में पौधे को षटतिला एकादशी के दिन दान में दें। मान्यत है कि तुलसी का दान करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही परिवार के सदस्यों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन गाय का दान करना शुभ होता है। एकादशी के दिन गाय का दान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही रुके काम पूरे होते हैं।
ग्रह दोष होगा दूर
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का विशेष महत्व है। इसका प्रयोग शुभ और मांगलिक कामों में किया जाता है। अगर आप किसी ग्रह दोष से परेशान हैं, तो ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन हल्दी का दान करें। माना जाता है कि एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से ग्रह दोष दूर होता है और जीवन में सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।
रिश्ते होंगे मजबूत
षटतिला एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इसके बाद श्रृंगार की चीजें सुहागिन महिलाओं को दान करें। इन चीजों का दान करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या खत्म होती है और पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है।
षटतिला एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 24 जनवरी को शाम को 07 बजकर 25 मिनट पर हो रही है और इस तिथि का समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। इस प्रकार 25 जनवरी (Kab Hai Shattila Ekadashi 2025) को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी।