गया में दो बसों की भिड़ंत के बाद हंगामा, गुस्साए लोगों ने की चेक पोस्ट के गार्ड की पिटाई
बिहार के गया जिले में एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। दरअसल बाराचट्टी में दो बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि चेक पोस्ट पर बैरियर गिराने से दोनों बसों की टक्कर हुई है। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद टूरिस्ट बस के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने चेक पोस्ट के गार्ड की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल गार्ड और हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया गया है।
बाद में गार्ड को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यात्री बस पर सवार लोगों का कहना था कि चौकी कर्मी नजराने की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस मेरठ से आ रही थी और बाराचट्टी के चेक पोस्ट सूर्यमंडल के पास हादसे का शिकार हो गई।