Whatsapp Scam को लेकर HSBC ने किया आगाह, एक गलती और खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

HSBC ने वॉट्सऐप के जरिये हो रहे स्कैम को लेकर आम जनता को आगाह किया है। HSBC एसेट मैनेजमेंट ने वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट और ग्रुप्स की पहचान की है। इनके जरिये लोगों को चंगुल में फंसाया जा रहा है। HSBC म्यूचुअल फंड की योजनाओं के निवेश प्रबंधक एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (एएमसी) ने कहा कि ये फर्जी अकाउंट आम लोगों को गुमराह करने के मकसद से बनाए गए हैं। इन भरोसा करना लोगों को भारी पड़ सकता है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 118 – एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट वॉट्सऐप पर फर्जी अकाउंट में से एक है।

लग सकता है चूना

एचएसबीसी ने कहा कि वॉट्सऐप पर इस तरह के ग्रुप और अकाउंट एएमसी या उसके किसी कर्मचारी द्वारा नहीं चलाए जा रहे हैं। इन फर्जी अकाउंट में 118 एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट शामिल है। इन ग्रुप्स पर गलत जानकारियां शेयर की जा रही हैं, जिन पर लोग भरोसा कर रहे हैं। एचएसबीसी ने इस तरह की सूचनाओं पर भरोसा करने से बचने की सलाह दी है। HSBC एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि हमारी तरफ ऐसे अकाउंट नहीं बनाए गए हैं।

अगर इन पर भरोसा करके यूजर का कुछ नुकसान होता है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हम इन भ्रामक कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करते हैं और लोगों से ऐसे धोखाधड़ी वाले अकाउंट और ग्रुप के झांसे में आने से बचने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं।

नाम का हो रहा दुरुपयोग

AMC ने कहा कि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता है, जहां AMC फंड या इसके आधिकारिक नाम का दुरुपयोग किया जा सकता है। स्कैमर्स AMC या फंड ब्रांड का उपयोग करके अन्य चैनलों के माध्यम से घोटाले करने का प्रयास कर सकते हैं।

फेक वॉट्सऐप ग्रुप से बचकर

कंपनी ने अपने आधिकारिक मेल को अपने सोशल मीडिया हैंडल के साथ साझा किया है, जिसमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल किसी भी WhatsApp या सोशल मीडिया ग्रुप के बारे में उन्हें सूचित करें। कंपनी ने कहा कि अगर आपको एएमसी, फंड या उसके अधिकारियों के नाम पर कोई संदिग्ध समूह या धोखाधड़ी वाली एक्टिविटी नजर आती है, तो कृपया हमें investor.line@mutualfunds.hsbc.co.in पर सूचित करें, ताकि हम इन कार्यों से निपटने के लिए उचित कदम उठा सकें। इस तरह की किसी भी गतिविधि को बढ़ावा न दें।

Official Handles of HSBC AMC

1. Instagram: https://www.instagram.com/the.finance.magazine/

2. Facebook: www.facebook.com/hsbcmutualfundindia/

3. Twitter: https://twitter.com/HSBCMutualFund

4. LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/hsbc-mutual-fund/

5. YouTube: https://www.youtube.com/@HSBCMutualFundIndia

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker