कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत को एक साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि उनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो समय और इच्छाशक्ति है लेकिन वह मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझते। गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले साल 14 जनवरी को मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की थी। भारत के अलग अलग राज्यों से होते हुए यह यात्रा 16 मार्च को मुंबई में खत्म हुई थी।
मंगलवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “आज से ठीक एक साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई। यह ऐतिहासिक यात्रा का 15 राज्यों से गुजरी थी और 6,600 किलोमीटर की दूरी को कवर किया था।” उन्होंने आगे लिखा, “मणिपुर को अभी भी प्रधानमंत्री के आने का इंतजार है, जिनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो समय और इच्छाशक्ति है लेकिन वह मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लगातार अपनी पार्टी के विधायकों और खुद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह समेत मणिपुर के नेताओं से मिलने से इनकार करते रहे हैं। पार्टी महासचिव ने कहा, “मणिपुर के लोग 3 मई, 2023 से लगातार दुख, दर्द और पीड़ा में है। कुछ दिन पहले शिक्षा, बाल, महिला, युवा, और खेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति को राज्य की स्थिति समझने के लिए वहां के अपने प्रस्तावित दौरे को स्थगित करने के लिए कह दिया गया।”