बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI की समीक्षा बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद सीनियर खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर की भूमिका सवालों के घेरे में है।
मुंबई में सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार, न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में ये लोग होंग शामिल
बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया व अन्य पदाधिकारी, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहेंगे। जब से गंभीर को मुख्य कोच बनाया गया है, तब से टी-20 में तो भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे और टेस्ट प्रारूप में टीम संघर्ष करती दिखी है।
टेस्ट में भारत का खराब प्रदर्शन
बांग्लादेश के विरुद्ध 2-0 की घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन उसके बाद घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से अपमानजनक हार हुई, जो 12 वर्ष में घर पर टेस्ट सीरीज में पहली हार थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो भारतीय टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा।
रोहित-विराट बुरी तरह फ्लॉप
पर्थ में जीत के बाद एडिलेड में हार, ब्रिसबेन में ड्रॉ, मेलबर्न और सिडनी में टीम को हार मिली। इसमें कोच गंभीर के कई फैसले ऐसे रहे, जिस पर प्रश्न खड़े हुए। सिडनी में हरी पिच के बावजूद दो स्पिनरों को खिलाने का निर्णय भी सवालों के घेरे में रहा। भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें भी बाहर आईं, जिस पर काफी हल्ला मचा, लेकिन इन सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका की हुई, जो बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे।
बीसीसीआई प्रदर्शन से खुश नहीं
सूत्रों की मानें तो श्रीलंका दौरे, न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद से बीसीसीआई खुश नहीं है और कोच गंभीर व चयनकर्ताओं से जवाब चाहती है। हालांकि, इस महीने इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 व वनडे सीरीज और अगले महीने चैंपियंस ट्राफी को देखते हुए फिलहाल कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया जाएगा। माना जा रहा है कि फिलहाल गंभीर और सहयोगी स्टाफ बना रहेगा।
टेस्ट में भविष्य पर हो सकती चर्चा
अभी बीसीसीआई का पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर है। समीक्षा बैठक के साथ ही इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे वो टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम चयन पर भी मंथन होगा। टी20 के कप्तान तो सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे। इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और विराट की जगह पर फिलहाल संकट नहीं दिख रहा लेकिन टेस्ट में उनके भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है।
कल बीसीसीआई सचिव चुने जाएंगे सैकिया
देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में 12 जनवरी को निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाना तय है। सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यह पद आशीष शेलार द्वारा खाली किया गया था जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। रविवार को होने वाली एसजीएम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।