शनि देव की कुदृष्टि से बचाएंगे ये कार्य, ऐसे करें दिन की शुरुआत

 हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं,

तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी 11 जनवरी 2025 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?

एंजल्स की सलाह

  • अपने मन की आवाज को सुनें, जो आपको सही रास्ते से कभी भटकने नहीं देगी।
  • अपने गुरुओं से जुड़ें और उनका आशीर्वाद लें।
  • याद रखें कि चंद्रमा और बृहस्पति रचनात्मकता से भरे हुए हैं, इसका 200% उपयोग करें। साथ ही बॉक्स से बाहर सोचें।
  • काम के दबाव को समझदारी से संभालें, आज काफी व्याकुलता हो सकती है।
  • कार्यों की एक सूची बनाए रखें और लगन से उसका पालन करने का प्रयास करें।
  • समान विचारधारा वाले लोगों से जुड़ें।
  • खुशी नकारात्मकता का स्थान ले लेती है, जो विपरीत भी हो सकती है, ऐसे में आभारी रहने का प्रयास करें।
  • सभी चीजों को समझने के लिए अपनी तारीफ करें।

क्या न करें?

  • आलसी होने से बचें।
  • खुद को बिखरने न दें।
  • ज्यादा कार्यों को एक साथ न करें।

आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें – ”मैं आज जहां हूं उसके लिए मैं खुश हूं और ये भगवान का आशीर्वाद है…..”

धार्मिक उपाय

  • ‘श्रीं’ का जाप करें।
  • ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
  • ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का जाप करें।
  • ‘नमः’ शिवाय’ का जाप करें।
  • ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।

शनिवार के सरल उपाय

  • पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और शाम को उसके सामने दीपक जलाएं।
  • शनि देव की कृपा पाने के लिए काले कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाएं।
  • महिलाओं का अपमान न करें।
  • चीजों को पाने के लिए मेहनत करें।
  • तामसिक भोजन से बचें।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker