तलाक की खबरों पर धनश्री का रिएक्शन, कहा- मुझे मेरी इज्जत और मेहनत पर गर्व
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में दरार आने की खबरें वायरल हो रही हैं। अफवाहें हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा और वे तलाक लेने वाले हैं। इन अफवाहों पर अब धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया और इन खबरों पर रिएक्ट किया। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और खुद को लेकर चल रही अफवाहों पर गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। लेकिन सबसे बुरा यह है कि मेरे बारे में बिना किसी सच्चाई के फालतू बातें फैलाई जा रही हैं। मुझे मेरी मेहनत और इज्जत पर गर्व है, और मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी नहीं समझें, यह मेरी ताकत है। धनश्री ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, नेगेटिविटी सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी फैलती है, लेकिन दूसरों को पॉजिटिव दिशा में लाना और मदद करना हिम्मत का काम है। मैं अपने सच पर ध्यान दे रही हूं, क्योंकि सच्चाई बिना किसी जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है। ओम नमः शिवाय। कुछ समय से धनश्री का नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बारे में भी धनश्री और प्रतीक ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है।
प्रतीक ने कहा, ष्दुनिया बहुत फ्री है कहानियां बनाने और कमेंट करने के लिए। लोग बहुत आसानी से इस तरह की बातें करते हैं, जो कि एकदम बेबुनियाद होती हैं। बड़ा सोचो, बड़े बनो। युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की अफवाहें उस समय से फैलने लगीं जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और चहल ने अपनी प्रोफाइल से धनश्री की तस्वीरें हटा दीं। हालांकि, धनश्री ने चहल की तस्वीरें अपनी प्रोफाइल से नहीं हटाईं। इन अफवाहों के बारे में दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब धनश्री ने इन पर अपना रिएक्शन दे दिया है। इस पोस्ट के जरिए धनश्री ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों को नकारते हुए अपनी स्थिति साफ कर दी है। अब सबकी नजरें युजवेंद्र चहल पर हैं, देखना होगा कि वह इस पूरे मामले पर क्या बयान देते हैं।