L&T चेयरमैन पर भड़के हर्ष गोयनका, 90 घंटे काम कराने की कही थी बात

टेक्नोलॉजी से लेकर कंस्ट्रक्शन तक फैले ग्रुप लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन को वर्क कल्चर से जुड़े बयान के चलते सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि कर्मचारियों को एक हफ्ते में 90 घंटे कम करना चाहिए, आखिर वे घर बैठकर पत्नी को कितनी देर घूरेंगे। इस बयान की उद्योग से लेकर बॉलीवुड जगत तक की हस्तियों ने आलोचना की है। RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोयनका का कहना है कि काम स्मार्ट तरीके से होना चाहिए, गुलामी की तरह नहीं।

एलएंडटी चेयरमैन ने क्या कहा था?

सुब्रह्मण्यन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कर्मचारियों को दिए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? आप ऑफिस जाएं और अपना काम करना शुरू करें”। दरअसल, कर्मचारियों चेयरमैन से सवाल कर रहे थे कि उन्हें सप्ताह में सिर्फ एक दिन की छुट्टी क्यों मिलती है, दो दिन की क्यों नहीं।

एलएंडटी के चेयरमैन ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात का दुख है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को भी काम ले पाऊं, तो मुझे बेहद खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद भी रविवार को काम करता हूं।”

हर्ष गोयनका ने क्या कहा?

आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके एलएंडटी चेयरमैन के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, “एक हफ्ते में 90 घंटे काम? रविवार को ‘सन-ड्यूटी’ क्यों न कहा जाए और ‘छुट्टी’ को एक मिथकीय अवधारणा क्यों न बना दिया जाए! मैं कड़ी मेहनत और समझदारी से काम करना चाहता हूँ, लेकिन जीवन को एक निरंतर कार्यालय शिफ्ट में बदल देना? यह सफलता नहीं, बल्कि बर्नआउट का नुस्खा है। वर्क लाइफ बैलेंस वैकल्पिक नहीं है, यह जरूरी है। खैर, यह मेरा विचार है!

वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।’

L&T ने अपने चेयरमैन का किया बचाव

एलएंडटी ने शुक्रवार को बयान जारी करके स्पष्टीकरण दिया है। उसका कहना है कि एलएंडटी चेयरमैन की टिप्पणी राष्ट्र निर्माण की बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।

एलएंडटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी कंपनी आठ दशकों से अधिक समय से हम भारत के बुनियादी ढांचे, उद्योगों और तकनीकी क्षमताओं को आकार दे रही है। हमारे चेयरमैन की टिप्पणी जोर देकर कहती है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है। L&T में, हम एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां जुनून, मकसद और प्रदर्शन हमें आगे बढ़ाते हैं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker