सारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
सारण में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को राजकीय चिकित्सा एवं अस्पताल,बीएसी नर्सिंग समेत कई योजनाओं का शुभारंभ किया। उनका कार्यक्रम छपरा के विशेन टोला, मेडिकल कालेजअस्पताल,गड़खा के महम्मदा,एकमा रसूलपुर समाहरणालय में था। मुख्यमंत्री ठीक 10:31 में विनेश टोला में पहुंचे।
सीएम नीतीश ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन
यहां पर उन्होंने बिशनपुरा बाईपास पर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत (एनएच 19) लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव का अवलोकन किया।
इसके बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर मेडिकल कालेज(राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल) का रिमोट से उद्घाटन किया।
करीब 25 एकड़ भूमि में 655.67करोड़ की लागत से बना है।यहां 500 मरीजों के एक साथ इलाज की सुविधा होगी। एक मार्च 2019 को निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। इसमें 14 ब्लाक बनाए गया है। कालेज का बेसमेंट दस हजार स्क्वायर मीटर का है। जिसमें हजारों गाड़ी पार्क हो सकेगी।
अहलूवालिया कांट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है। इस कालेज में प्रतिवर्ष सौ छात्रों का नामांकन होगा। मेडिकल कालेज का भवन पूरी तरह से वातानुकूलित है।
इस मेडिकल कालेज में पांच सौ बेड का अस्पताल है। मेडिकल कालेज में 100 छात्रों का एमबीबीएस में नामांकन होगा।
40 करोड़ की लगता से बने बीएससी नर्सिंग कालेज का हुआ उद्घाटन
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा के परिसर में 40 करोड़ की लागत से चार मंजिला बी.एससी नर्सिंग कालेज बनाया गया है। इसका भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। बी.एससी नर्सिंग में 100 सीट पर प्रति वर्ष नामांकन किया जाएगा। नर्सिंग कालेज 9398 इसमें छात्रों का नामांकन भी हो गया है।
यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महम्मदा गांव में जीविका के तालाब में मछली का बीज छोड़ा। यहां पर आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने गुलाब का फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान जीविका की महिलाओं से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री के सुरक्षा की थी चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मेडिकल कालेज व महम्मदा में आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री थे।
स्पेशल ब्रांच सहित अन्य एजेंसियां भी सक्रिय मुख्यमंत्री के सारण आगमन को ले पहले से ही अलर्ट थे। सुरक्षा को ले विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर कार्य कर रहे थे।मुख्यमंत्री को वर्तमान में जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है।
ऐसे में जिला प्रशासन सीएम के आगमन के पहले ही सुरक्षा का ब्लूप्रिंट भी पुलिस प्रशासन से तालमेल बैठाकर तैयार कर ली थी।राज्य मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर आईजी व डीआईजी एक दिन पहले ही सारण पहुंच गए थे।सीएम के काफिला के साथ मोबाइल जैमर एक्टिवेट था।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अलग -अलग कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल का किया अवलोकन
- गड़खा के महम्मदा गांव में विभिन्न विभागों के स्टॉल प्रदर्शनी लगाया गया था।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया।
- यहां पर समाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, जीविका, परिवहन, राजस्व,उधोग,श्रम विभाग, आईसीडी,डी आरसीसी,आरडीडी, सहित ग्रामीण विकास विभाग विभागों द्वारा स्टाल लगाए लगाया गया था।
- जीविका दीदी द्वारा कुश से निर्मित उत्पाद,ऊनी कपड़े, बांस से निर्मित उत्पाद आदि अन्य सामग्री के प्रदर्शनी लगाया गया था।
- पशुपालन विभाग समेत विभिन्न योजना के लाभ को चेक भी दिया, मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी एवं सुमित कुमार सिंह भी थे।
पटना से सड़क मार्ग से विशेन टोला पहुंचे थे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री के पटना से सड़क मार्ग से छपरा सदर के विशेन टोला पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री वहां से मेडिकल कालेज और फिर महम्मदा से उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से एकमा पहुंचे।
इस दौरान यातायात व्यवस्था को संधारण के लिए अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ फोर्स की व्यवस्था की गयी थी।