महाराष्ट्र में बहनके प्रेम संबंध से नाराज चचेरे भाई ने पहाड़ की ऊंची चट्टान से दिया धक्का
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से ऑनर किलिंग की एक खतरनाक घटना सामने आई है। अपनी 17 साल की बहन के प्रेम संबंध से नाराज 25 वर्षीय चचेरे भाई ऋषिकेश शेरकर ने सोमवार को अपनी बहन की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश ने अपनी बहन को खावड्या डोंगर में करीब 500 फुट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी भाई एक शख्स के साथ उसके कथित प्रेम संबंध से नाराज था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के रिश्ते को लेकर उसके परिवार में कलह चल रहा था और वह जालना में अपना घर छोड़कर चली गई थी। उसने शाहगढ़ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि वह प्रेम संबंध को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही थी। पारिवारिक विवाद को सुलझाने के कोशिश में उसके माता-पिता ने उसे छत्रपति संभाजीनगर के वलाडगांव में उसके चाचा के घर भेज दिया था।
इस दौरान सोमवार को ऋषिकेश ने अपनी बहन को अपने साथ बाइक पर चलने के लिए राजी किया और उससे कहा कि वह उससे उसकी परेशानी के बारे में बात करना चाहता है। इसके बाद वह उसे घर से दूर खावड्या पहाड़ी पर ले गया, जहां उसने कथित तौर पर बिना किसी चेतावनी के उसे चट्टान के किनारे से धक्का दे दिया।
जानकारी के मुताबिक टक्कर लगने से नम्रता की तुरंत मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश शेरकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। एमआईडीसी वालुज के पुलिस निरीक्षक कृष्ण शिंदे ने बताया, “आरोपी बहन के रिश्ते से नाराज था और कथित तौर पर परिवार की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए हत्या की योजना बना रहा था।”