मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग
लखनऊ, निर्वाचन आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 5 फरवरी को इस सीट पर वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। वहीं नामांकन की प्रकिया 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी।
सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मतदाता सूचियों से नामों को हटाने या तोड़ने में उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाता है, किसी भी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहारू मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ने या हटाने के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं। सीईसी ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।
कुमार ने कहा, ‘‘मतदाता सूची कल जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं। हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा। उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।