छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली हमले की साजिश को किया नाकाम

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों ने कोंटा गोलापल्ली रोड पर स्थित बेलपोच्चा के पास भारी मात्रा में आईईडी बरामद की है।

नक्सली इससे सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे। लेकिन जवानों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। जवानों ने करीब 10 किलो आईईडी बरामद की है। बता दें कि अभी सोमवार को बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर आईईडी ब्लास्ट में आठ जवान बलिदान हो गए थे।

बीजापुर में हुआ था विस्फोट

  • अंबेली गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाई गई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सोमवार दोपहर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान बलिदान हो गए। उनकी स्कॉर्पियो का चालक भी मारा गया।
  • विस्फोट इतना तीव्र था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसकी छत पास के पेड़ में 20 फीट की ऊंचाई पर लटकी मिली। जवानों के शव क्षत-विक्षत हो गए। उनके अंग सौ मीटर दूर तक बिखरे हुए थे। सड़क पर 10-15 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
  • सभी जवान दक्षिण अबूझमाड़ में शुक्रवार से हुई मुठभेड़ में शामिल थे। सोमवार को वे दंतेवाड़ा स्थित बेस कैंप लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिल रही थी, इस पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले के डीआरजी व एसटीएफ को अभियान पर भेजा गया था।

नक्सलियों ने दो विस्फोट किए

तीन दिन तक जंगल में चले अभियान के दौरान जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान रविवार को डीआरजी के जवान सन्नू कारम भी बलिदान हो गए थे। अंबेली के पास नक्सलियों ने दो बार विस्फोट किए।

एक विस्फोट की तीव्रता कम होने से एक अन्य वाहन टाटा सफारी में सवार जवान बाल-बाल बच गए। विस्फोट होते ही जवान गाड़ी से उतरे और स्टैंडर्ड प्रोटोकाल का पालन करते फायरिंग शुरू कर दी। सीरियल विस्फोट से बचने के लिए ऐसा किया जाता है।

200 किलोमीटर पैदल चले

दक्षिण अबूझमाड़ में चलाए गए अभियान के दौरान तीन दिनों में जवानों ने लगभग सौ किलोमीटर की दूरी पैदल तय की थी। अभियान खत्म होने के बाद सोमवार को वे दूसरे रास्ते से लौट रहे थे। अबूझमाड़ को पार करने के बाद उन्होंने पहले बेदरे नाला को पार किया, फिर वहीं से वाहन में सवार हुए।

लगभग 12 किमी तय करने के बाद जैसे ही वाहन अंबेली गांव पार हुआ, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया। अंबेली में जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां खेत से लगभग 150 मीटर दूर घना जंगल है।

नक्सलियों ने इसी जंगल से आइईडी को ट्रिगर किया। लगभग 150 मीटर तार भी बरामद किया गया है, जिससे विस्फोट किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker