Vivo V50 सीरीज जल्द करेगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन पर सामने आई डिटेल

वीवो ने पिछले साल अगस्त में Vivo V40 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। अब रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसकी सक्सेसर सीरीज पर काम कर रही है। इसका नाम Vivo V50 सीरीज है। सीरीज को हाल ही में EEC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।

सीरीज में Vivo V50e और Vivo V50 के लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इन्हें हाल ही में BIS समेत कई सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिससे इसके इंडिया लॉन्च का संकेत मिलता है।

Vivo V50e BIS सर्टिफिकेशन

स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर V2428 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। कुछ दिन पहले इसी नंबर के साथ इसे EEC पर भी लिस्ट किया गया था। इस फोन को Vivo V40e के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

इस फोन को थाईलेंड के मार्केट के लिए V2427 मॉडल नंबर के साथ NBTC सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है। रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें GSM/WCDMA/LTE/NR जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे।

कब है लॉन्च की उम्मीद?

वीवो वी50 सीरीज को IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया था, जिससे संकेत मिलता है कि इसका लॉन्च जल्द ही हो सकता है। वीवो की V सीरीज कुछ मामूली हार्डवेयर बदलावों के साथ चीन में एक्सक्लूसिव एस-लाइनअप का रीब्रांड है।

वीवो वी50 सीरीज वीवो एस20 लाइनअप के रीब्रांड के रूप में आ सकती है, जिसे नवंबर में चीन में CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो वी50 सीरीज भारत में भी लॉन्च होगी। इसे मार्च या फरवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo S20, Vivo S20 Pro स्पेसिफिकेशन

चूंकि, इस सीरीज को चाइना में मौजूद Vivo S20 सीरीज के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। ऐसे में ज्यादातर फीचर्स मिलते-जुलते हो सकते हैं।

डिस्प्ले: वीवो एस20 और एस20 प्रो दोनों में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट पैनल है जबकि प्रो वेरिएंट में कर्व्ड स्क्रीन है।

कैमरा: S20 में 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है। दूसरी ओर S20 प्रो में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 3x जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप शूटर है। दोनों फोन में 50MP का फ्रंट स्नैपर है।

बैटरी: एस20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एस20 प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker