इंडो फार्म ने किया निराश, 19% मिला लिस्टिंग गेन, जानें पूरी डिटेल

इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों की शेयर मार्केट में एंट्री फीकी रही। इसने निवेशकों को सिर्फ 19 फीसदी का मुनाफा दिया है। यह आईपीओ 115 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आया था। इंडो फार्म में लिस्टिंग के बाद तेजी दिखी और यह NSE पर दोपहर 12 बजे तक 280 रुपये पर ट्रेड कर रहा था यानी निवेशकों का कुल रिटर्न 30 फीसदी से अधिक हो गया है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस क्या है?

इंडो फार्म खेती से जुड़ी मशीनें बनाती है। जैसे कि ट्रैक्टर और अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट। यह पिक एंड कैरी क्रेन भी बनाती है। इसके प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे निर्यात भी होता हैं। इंडो फार्म के के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। इंडो फार्म का बिजनेस साल 2000 में शुरू हुआ। कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

इंडो फार्म का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?

इंडो फार्म इक्विपमेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 622.84 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 647.95 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें 4.03 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 23 में 15.37 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 15.60 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 24 में PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स मार्जिन 4.16 फीसदी रहा। इसका डेट-टु-इक्विटी अनुपात 0.01 है। ROE और ROCE क्रमशः 5.13 फीसदी और 8.96 फीसदी हैं। कंपनी अपना कर्ज लगातार घटा रही है। यह वित्त वर्ष 23 में 280.65 करोड़ रुपये से घटाकर वित्त वर्ष 24 में 270.54 करोड़ रुपये कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इसमें 3.60 फीसदी की कमी है।

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स ने भी किया निराश

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स (Technichem Organics) की BSE SME पर लिस्टिंग भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। यह 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। निवेशकों को सिर्फ 4 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन मिला। टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ से 25.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था।

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स कई तरह के केमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker