भोपाल सहित 2 दर्जन शहरों में कोहरे पर अलर्ट, मध्य प्रदेश में बारिश पर सामने आया बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी के कई शहरों में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, भिंड, ग्वालियर,सतना, रीवा आदि कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
कई शहरों में घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर और मुरैना में स्कूलों की छुट्टी। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग की बात मानें तो देश के हिमालयी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पूर्वानुमान के अनुसार, 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश और तापमान में गिरावट होने की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
इन जिलों में कोहरे पर अलर्ट
जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की बात मानें तो भोपाल,ग्वालियर, छतरपुर, नीमच, दतिया, रीवा, दतिया, ग्वालियर, मंदसौर, मुरैना,टीकमगढ़, सतना, सिंगरौल आदि जिलों में कोहरे पर अलर्ट जारी किया गया है।