महाराष्ट्र: बीड सरपंच हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो और फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि धुले पुलिस ने सुदर्शन चंद्रभान घुले और सुधीर सांगले को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रभान घुले की उम्र 26 और सुधीर सांगले की उम्र 23 साल है और उन्हें आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की विशेष जांच टीम को सौंप दिया है। धुले पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की 9 दिसंबर को क्षेत्र में एक पवनचक्की परियोजना का संचालन करने वाली ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को रोकने के लिए अपहरण, यातना और हत्या कर दी गई थी।

वाल्मिक कराड को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है।

फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं और उन्हें पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया।

जांच टीम ने लोगों से की पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि जांच टीम ने फरार लोगों का पता लगाने के लिए तीन लोगों से पूछताछ की, मुखबिर नियुक्त किए और दो आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी का इस्तेमाल किया। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया था बयान

सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया था।

देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में शामिल सभी दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, बीड में ‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker