बेउर जेल अधीक्षक के मौसेरे भाई के घर पर भी EOU ने मारा छापा, डेढ़ किलो चांदी और कैश जब्त
पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से सटे मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पतौरा स्थित संवेदक नीरज सिंह के आवास व अन्य ठिकानों पर शनिवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापामारी की।
इस दौरान उनके आवास से करीब डेढ़ किलो से अधिक चांदी व कैश के अलावा कुछ वाहनों की चाबी जब्त की गई है। आवास से छापामारी के बाद इओयू की टीम ने नीरज के बैंक खातों की भी जांच की।
इस दौरान टीम को क्या मिला कुछ भी सामने नहीं आया है। बताया गया है कि आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर के अधीक्षक विधु कुमार के रिश्तेदार हैं।
पहले मोतिहारी में जेलर थे विधु
- विधु कुमार पटना के पहले मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक थे। सूत्रों के मुताबिक, नीरज व जेल अधीक्षक दोनों आपस में मौसेरे भाई हैं। इस स्थिति में टीम ने यहां भी छापामारी की है।
- छापामारी की बाबत पूछे जाने पर नीरज ने बताया कि वह बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में मोतिहारी से बाहर हैं।आर्थिक अपराध इकाई की टीम आई थी। टीम ने घर पर मौजूद गार्ड से घर खुलवाकर जांच की है।
- इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला है। टीम अपनी जांच कर रही है। मेरे स्तर पर मेरे कर्मी के द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है। मैं अभी शहर से बाहर हूं।
जेलर के ठिकानों पर हुई थी छापामारी
बता दें कि, शनिवार को ही बेउर जेल के अधीक्षक (Beur Jail Superintendent) विधु कुमार के ठिकानों पर भी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने दबिश डाली है।
जेल अधीक्षक के पटना, दानापुर और बिहटा के ठिकानों पर छापामारी हुई। यहां तक कि उनके सरकारी आवास को खंगाला गया। निजी आवास पर भी टीम ने सर्च अभियान चलाया था।
हालांकि, तलाश अभी चल रही है या समाप्त हो गई है, इसके बारे में अब जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। जेलर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
इस बीच, ईओयू की तरफ से कहा गया है कि कारा अधीक्षक विधु कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ईओयू ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में विधु कुमार के पास आय से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है। वहीं, कारा अधीक्षक के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और भारी निवेश के कागजात भी मिले हैं। टीम, कागजातों की जांच में जुट गई है।