सिडनी टेस्‍ट में ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक, कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

सिडनी टेस्‍ट की दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए। भारतीय टीम के 59 गेंद पर 3 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में पंत ने आते ही अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए। उन्‍होंने स्‍कॉट बोलैंड की पहली गेंद का सामना किया और इस पर शानदार सिक्‍स जड़ दिया। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का सातवां मामला था। इतना ही नहीं विदेशी धरती पर टेस्‍ट में ऐसा दूसरी बार हुआ।

छक्‍के से पारी का श्री गणेश करने वाले पंत ने इसी अंदाज में बल्‍लेबाजी करना जारी रखा। देखते ही देखते पंत अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए। उन्‍होंने 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 6 चौकों और 3 छक्‍कों का सहारा लिया। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने पंत को पव‍ेलियन भेजा। पंत ने 184.85 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए। अपनी इस पारी में पंत ने 6 चौके और 4 छक्‍के ठोके।

इसके साथ ही पंत ने कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि, पंत अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। विकेटकीपर पंत अब टेस्‍ट में पहले और दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2022 में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 28 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी

  • 28 बॉल: ऋषभ पंत बनाम श्रींलंका, बेंगलुरु- 2022
  • 29 बॉल: ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी- 2025
  • 30 बॉल: कपिल देव बनाम पाकिस्‍तान, कराची- 1982
  • 31 बॉल: शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल- 2021
  • 31 बॉल: यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्‍लादेश, कानपुर- 2024
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker