हिसार में कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकराई, दो की मौत, इतने जख्मी

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी बचाव के लिए पहुंचे लोगों से टकरा कर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक अभी पहचान नहीं हो पाई है।

दूसरी तरफ अग्रोहा के सिवानी बोला के पास घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में गिर गई। जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। मौसम खराब होने के कारण रात से घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता शून्य थी। मौसम विभाग की तरफ से आने तीन दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ है।

घने कोहरे के कारण कार बेकाबू 

वहीं शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। कार घने कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर जा टकराई, जिसके बाद पलट गई। इस कार के पीछे आ रही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका।

उसकी कार भी हादसा ग्रस्त कार में जा टकराई। कार में फंसे घायल लोगों को बचाने के लिए मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। लोग कार चालक को निकालने का प्रयास कर रह थे। उसी दौरान ट्रक कारों पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत होने की प्राथमिक सूचना है। वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया।

कोहरे में धीरे से वाहन चलाने की अपील

घना कोहरा होने के कारण मौसम विज्ञानियों की तरफ से तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अपने वाहन आराम से चलाने की चला दी है। कोहरे के साथ आने वाले दो दिन तक वर्षा का भी अलर्ट है।

तालाब में गिरी कार, चालक की मौत

अग्रोहा अग्रोहा के सिवानी बोलान के पास घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में जा गिरी। पानी में डूबने से कार चालक गांव भोडिया खेड़ा निवासी 53 वर्षीय जीवन राम की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को निकाला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस के अनुसार फतेहाबाद जिले के गांव भोडिया खेड़ा निवासी 53 वर्षीय जीवन राम शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपनी आई 20 कार में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था।

जब गाड़ी गांव सिवानी बोलान के पास पहुंचा तो घने कोहरे के कारण उसे दिखाई नहीं दिया। कार रोड के साथ लगते तालाब में जा गिरी। कार में फंसा रहने के कारण पानी में डूबने से जीवन राम की मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker