हरिद्वार में बाइक सवार की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। एसएसपी ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर निवासी मृतक 46 वर्षीय अशोक रिंग रोड निर्माण करवा रही कंपनी के लिए जेसीबी चलाता था। वह जगजीतपुर में परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। बुधवार देर रात अशोक बाइक से जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सांस की नली कटने से उसकी मौत हुई है। एसओ कनखल मनोज नौटियाल के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

150 पेटी मांझा जब्त, पांच दुकानदार गिरफ्तार

हरिद्वार में डीएम-एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन की टीमों ने ज्वालापुर और कनखल में 150 पेटी चाइनीज मांझा जब्त किया। साथ ही पांच दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अभियान लगातार जारी है। इससे पहले चाइनीज मांझे की वजह से बाइक सवार की मौत के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर चिन्हित कर लिया जाए। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए जाएं। उन्होंने कहा कि मांझे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज होगा।

नायलॉन से बनता है खतरनाक मांझा

चाइनीज मांझे को धागे के बजाय नायलॉन और मैटेलिक पाउडर से बनाया जाता है। यह प्लास्टिक की तरह लगता है। इस मांझे को खींचा जाता है तो यह टूटता नहीं। इसे काटना भी काफी मुश्किल होता है। इस मांझे पर कांच या लोहे के चूरे से धार भी लगाई जाती है। इससे यह और घातक हो जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker