कटौती करने के बावजूद राम चरण ने गेम चेंजर के लिए चार्ज किए इतने करोड़ रुपये

साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपने पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है और ये 10 जनवरी को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

केवल चार गानों पर खर्च किए गए इतने पैसे?

बीते दिनों यह खबर आई थी कि फिल्म को भारी भरकम बजट में बनाया गया है और शंकर ने सिर्फ चार गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म रिलीज में देरी होने की वजह से रामचरण और शंकर ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला किया।

कितनी है राम चरण की फीस?

ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक,राम चरण ने फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये की सैलरी ली है। पहले ये फीस और भी ज्यादा थी लेकिन फिल्म बार बार पोस्टपोन हो रही थी तो राम चरण ने सैलरी में कटौती करने का फैसला किया।

दरअसल हाल की सफलता के बाद,कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 40 करोड़ रुपये कर दी है जबकि रणवीर सिंह कथित तौर पर एक प्रोजेक्ट के लिए 40 से 60 करोड़ रुपये के बीच चार्ज कर रहे हैं। नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाने के लिए केजीएफ स्टार यश 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

RRR के लिए राम चरण ने कितनी ली थी फीस

इतना सब होने के बावजूद राम चरण अभी भी अपने आयु वर्ग के कई बड़े स्टार्स से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। आरआरआर (RRR) की अपार सफलता के बाद राम चरण कथित तौर पर प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे, लेकिन गेम चेंजर के लिए उन्होंने खास तौर पर ये फैसला लिया। गेम चेंजर को 450 करोड़ के बड़े बजट पर तैयार किया गया है।

कियारा आडवाणी को मिले कम पैसे?

वहीं खबरों की मानें तो निर्देशक शंकर ने भी निर्माताओं पर दबाव कम करने के लिए अपनी फीस कम कर दी। गेम चेंजर के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए। वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही कियारा आडवाणी को कथित तौर पर 5 से 7 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई है।

म्यूजिक लेबल, सारेगामा ने खुलासा किया कि था कि सभी चार गाने -जरागांडी, रा माचा माचा, नाना हयाना और धोप बड़े बड़े सेट और कई सारे डांसर्स के साथ शूट किए गए थे जिसकी वजह से इस पर बड़े पैमाने पर खूब पैसा बहाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker