गाज़ा में इजरायल ने किया हमला, 24 घंटे में 67 लोगों की मौत

गाजा में हमास को निशाना बनाते हुए इजरायल फिलिस्तीनी नागरिकों को भी नहीं बख्श रहा है। गुरुवार सुबह से गाजा के राहत केंद्र वाले इलाकों पर इजरायल ने कहर बरपाया है। गाजा के अधिकारियों ने कहा है कि इजरायली हवाई हमलों में गुरुवार को गाजा में कम से कम 68 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इस बीच एक टेंट कैंप पर हर हमले में एन्क्लेव के पुलिस बल के प्रमुख सहित नौ लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने भी इस खबर की पुष्टि की है। इजरायल ने कहा है कि वह दक्षिणी गाजा में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के सुरक्षा बलों का प्रमुख था। ताजा हमले गाजा के अल-मवासी में हुए हैं। इस इलाके को इजरायल और गाजा शुरू हुए जंग के बाद सेफ जोन घोषित किया गया था।

हमास द्वारा संचालित गाजा के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक गाजा के पुलिस विभाग के महानिदेशक महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुसम शाहवान जो शिविर के लोगों की जांच कर रहे थे, हमले में मारे गए। वहीं इजराइली सेना ने कहा है कि उसने खान यूनिस शहर के पश्चिम में अल-मवासी में खुफिया जानकारी के आधार पर हमला किया था और शाहवान को मार गिराया। सेना ने कहा कि वह दक्षिण गाजा में हमास बलों का नेतृत्व कर रहा था। हालांकि उन्होंने सलाह की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

गुरुवार को हुई सबसे ज्यादा मौतें

इस बीच एक अन्य इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए। खान यूनिस में आंतरिक मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया गया जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर और मध्य गाजा के मघाजी शिविर पर भी हमले हुए हैं। गौरतलब है कि इजरायल ने गुरुवार को बीते कुछ सप्ताह के मुकाबले सबसे बड़े हमले किए। वहीं गुरुवार को मरने वालों की संख्या हाल के हफ्तों में सबसे ज्यादा थी।

इजरायल ने रिपोर्ट्स पर दिया जवाब

गुरुवार को हुई मौतों की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने गाजा में अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन किया है और नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए संभावित सावधानी बरती है। इजरायली सेना ने हमास के आतंकियों पर आवासीय क्षेत्रों का इस्तेमाल कवर के रूप में करने का आरोप लगाया है। हालांकि हमास ने इससे इनकार किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker