सुबह उठकर कर लिए ये काम, तो कभी नहीं देखना पड़ेगा हार का मुंह

सुबह उठना न केवल एक अच्छी आदत है, बल्कि आधात्मिक दृष्टि से भी इसका काफी लाभ माना जाता है। आपने दूसरों को यह कहते सुना होगा कि यदि दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा गुजरता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको सुबह के समय क्या काम करने चाहिए, ताकि आपको पूरा दिन लाभ देखने को मिले।

करें इस मंत्र का जप

रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करें और इस मंत्र का जप करें। मंत्रजाप के बाद अपनी हथेलियों को पूरे चेहरे पर फेर लें। ऐसा करने से जातक को अपने जीवन में अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।

कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’

अच्छा होगा पूरा दिन

सुबह उठकर आपको सबसे पहले अपने ईष्ट देव का स्मरण करना चाहिए, इससे पूरे दिन मानसिक शांति का अनुभव होता है। साथ ही सुबह के समय मन में किसी तरह के नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए। वरना इसका प्रभाव आपके पूरे दिन पर पड़ता है।

मिलेंगे अच्छे परिणाम

सबसे पहले तो सुबह के समय आपको अपने अंदर के आलस को त्याग देना चाहिए। सुबह स्नान आदि करने के बाद पूजा-पाठ करें और ईश्वर का ध्यान करें। ऐसा करने से आपको पूरे दिन अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। इसी के साथ अगर आपके घर में बड़े-बुजुर्ग हैं, तो सबसे पहले उन्हें खाना परोसना चाहिए। इससे उनका आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहता है और आपको हर कार्य में सफलता मिलने लगती है।

जरूर करें ये काम

हिंदू धर्म में गौ सेवा का विशेष महत्व माना गया है। इसलिए सुबह के समय रोटी बनाते समय पहली रोटी गौ माता के लिए नकालें और समय मिलने पर उन्हें खिलाएं। ऐसा माना जाता है कि गाय में सभी देवी-देवता निवास करते हैं। ऐसे में गाय को रोटी खिलाने से आपको काफी पुण्य मिलता है। इसी के साथ स्कंद पुराण में यह वर्णन मिलता है कि सुबह के समय पक्षियों को दाना डालने से भी व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker