itel जल्द ही भारतीय बाजार में नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, जानिए डिटेल्स…

itel भारतीय मार्केट के लिए एक नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। itel Zeno 10 के जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर टीज किया जा चुका है। जहां इसको लेकर कुछ जरूरी डिटेल भी मिल गई है। अमेजन से यह भी पता चला है कि फोन को कंपनी किफायती दाम में लेकर आ रही है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

अमेजन पर होगी बिक्री

इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिये बिक्री के लिए अवेलेबल करवाया जाएगा। itel Zeno 10 की कीमत 6,000 रुपये से कम होने की पुष्टि की गई है। Amazon माइक्रोसाइट के अनुसार, इसकी कीमत 5,xxx रुपये होगी। माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट में जेनिथल डिजाइन होगा। इसमें डुअल-कैमरा सेटअप और फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगा। फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह फोन ऑनलाइन एक्सक्लूसिव अवेलेबल होगा। 

जल्द लॉन्च की उम्मीद

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि itel Zeno 10 एंड्रॉइड 14 OS के साथ आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह बेहद स्टाइलिश पैकेज के साथ आएगा। जहां तक लॉन्च की बात है, itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। उम्मीद है कि ब्रांड जल्द ही लॉन्च की तारीख और अधिक जानकारी की पुष्टि करेगा।

itel A80 भी होगा लॉन्च

इसके अलावा, ब्रांड भारत में itel A80 को भी लेकर आ रहा है। कथित तौर पर फोन में HDR कैपिबिलिटीज के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। यह भी कहा गया है कि इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP54 रेटिंग मिली होगी। itel A80 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा है। एंट्री-लेवल सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए हाई-रिफ्रेश-रेट पैनल देने को कंपनी ने फोकस में रखा है।

फोन एक ही 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा। itel A80 की सटीक लॉन्च डेट भी फिलहाल सामने नहीं आई है। संभावना है कि ब्रांड अगले महीने एक ही समय पर दोनों मॉडल्स को लॉन्च कर सकता है। यहां तक कि itel A80 की कीमत भी 8000 रुपये से कम बताई जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker