अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के संग रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल
पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) सगाई के बाद से ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब उन्होंने एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) से शादी कर ली है। नवविवाहित कपल ने शादी की स्पेशल तस्वीरों इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वेडिंग फोटोज को स्पेशल कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।
शादी के बंधन में बंधे आशना और अरमान
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की प्रेम कहानी सगाई के समय चर्चा में आई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जिंदगी का हमसफर बना लिया है। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली है। सिंगर ने शादी की झलक फैंस को दिखाते हुए स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में अरमान और आशना को शादी की आउटफिट में देखा जा सकता है। अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी पहनी थी। वहीं, उनकी दुल्हन ने ब्राइडल लहंगा कैरी किया, जिसमें उनकी लुक बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस तस्वीर में अरमान मलिक खुशी से आशना श्रॉफ ( Armaan Malik Marriage) को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने की खुशी दोनों के चेहरे पर देखने को मिल रही है। शादी की रस्म निभाते समय भी दोनों की एक्साइटमेंट देखने लायक है।
अरमान ने लिखा स्पेशल कैप्शन
अरमान मलिक ने अपने स्पेशल कैप्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपनी दुल्हन संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘तू ही मेरा घर।’ फैंस को उनका कैप्शन काफी पसंद आया और यूजर्स उनकी पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अरमान मलिक की फोटोज पर फैंस कर रहे कमेंट्स
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की वेडिंग फोटोज पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि उनकी शादी की तस्वीरों की पोस्ट पर कमेंट की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कहा, क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने शादी की बधाई देते हुए लिखा, शादी की बहुत शुभकामनाएं। वहीं, तीसरे ने दोनों की तारीफ करते हुए कमेंट किया, आप दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है और आपको किसी की नजर ना लगे। फैंस और सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं।