केरल के कन्नूर में स्टूडेंट्स को के जा रही स्कूल बस पलटी, चपेटे में आई बच्ची की मौत, इतने जख्मी

केरल के कन्नूर जिले के वलक्कई में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 5वीं कक्षा की एक बच्ची की मौत हो गई। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बस में बैठी बच्ची बस से बाहर गिर गई और बस पलट जाने से उसकी कुचलकर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 18 अन्य छात्राएं घायल हो गई हैं। इनमें में से एक की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक यह बस कन्नूर जिले के कुरुमाथुर में चिन्मय स्कूल की थी। जब यह दुर्घटना हुई तब बस में 20 छात्र सवार थे। जानकारी के मुताबिक बस ने सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को रास्ता देते वक्त संतुलन खो दिया और सड़क पर पलट गई।

केरल सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया, “दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना वलक्कई पुल के पास हुई जब बस ने ढलान पर नियंत्रण खो दिया और पलट गई।” सूत्रों ने इसे ब्रेक फेल होने का मामला भी बताया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल छात्रों को इलाज के लिए तालीपरम्बा तालुक अस्पताल पहुंचाया।

घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल बस अचानक नियंत्रण खोती हुई और सड़क पर पलटती हुई दिखाई दे रही है। इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों को बस की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं मामले में स्कूल अधिकारियों की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125 (ए) (लापरवाही या लापरवाही के कारण मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है। इस बीच लोगों ने सड़क की खराब बनावट को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र में अक्सर होती रहती हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker