ज्वेलरी की दुकान में चोरी, शटर तोड़कर 3 किलो चांदी, 60 ग्राम सोना चोरी
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात ज्वेलस की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। सुबह जब ज्वेलर अपनी दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर लगा शीशा तोड़कर चोरों ने चोरी की है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही तहरीर कृष्णा नगर थाने पर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अली नगर नगर सुनहरा में स्थित दुकान पुष्पांजलि के प्रोपराईटर रामेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर लगा शीशा टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाने पर देखा कि वहां रखा हुआ लगभग 3 किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी हो गया है।
कृृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि पुष्पांजलि ज्वेलर्स के यहां रात में चोरो ने ताला तोड़कर चोरी की है। इसकी सूचना दुकान मालिक ने दी है। तहरीर में कितना माल चोरी गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।